मप्र के मौसम पर भी पड़ेगा 'ताऊ ते' साइक्लोन का असर, इन जिलों में बारिश के आसार

madhya-pradesh39s-weather-will-also-affect-39tau-te39-cyclone-rain-is-expected-in-these-districts
madhya-pradesh39s-weather-will-also-affect-39tau-te39-cyclone-rain-is-expected-in-these-districts

भोपाल, 14 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में वेदर सिस्टम के कारण वातावरण में नमी आने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात हो रही है। अब अरब सागर में बनने वाले 'ताऊ ते' साइक्लोन (तूफान) के कारण भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। इधर सतना जिले में गुरुवार शाम जोरदार आंधी तूफान के साथ घंटो तक मूसलाधार बारिश हुई। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि अरब सागर में 16 मई को 'ताऊ ते' साइक्लोन बनने की संभावना है। इस साइक्लोन का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। इसके कारण 17 मई से 19 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। हालांकि इसको लेकर सटीक स्थिति 48 घंटे बाद ही साफ हो पाएगी। इसके अलावा साउथ-ईस्ट एमपी में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इससे साउथ-ईस्ट एमपी से नॉर्थ केरल तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। जिसके चलते अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इस दौरान भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, रीवा संभाग के हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in