madhya-pradesh-government-will-leave-no-stone-unturned-to-save-lives-of-people-vishnu-dutt
madhya-pradesh-government-will-leave-no-stone-unturned-to-save-lives-of-people-vishnu-dutt

लोगों की जिंदगी बचाने में कोई कसर नहीं रहने देगी मध्यप्रदेश सरकार: विष्णुदत्त

भोपाल, 28 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री मोदी जी एवं पार्टी नेतृत्व की प्रेरणा से कोरोना संकटकाल में पीड़ितों की सेवा और सहायता के काम में लगी मध्यप्रदेश की सरकार लोगों की जिंदगी बचाने के अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसके लिए एक तरफ जहां वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है, वहीं पीड़ितों के उपचार की हरसंभव व्यवस्था भी जुटाई जा रही है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का उत्पादन इसी श्रृंखला में एक कड़ी है। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जबलपुर की एक कंपनी द्वारा उत्पादित ब्लैक फंगस के उपचार में काम आने वाले इंजेक्शन एम्फोरेवा-बी की वर्चुअल लांचिंग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने प्रदेश में इस इंजेक्शन के उत्पादन एवं लांचिंग के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं रेवा क्योर लाइफ साइंसेज कंपनी के प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि एम्फोरेवा-बी नामक जिस इंजेक्शन की लांचिंग की गई है, वह देश-प्रदेश के ब्लैक फंगस पीड़ितों को स्वस्थ करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस इंजेक्शन का उत्पादन होने से लोगों को यह इंजेक्शन सरकारी तथा निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे ब्लैक फंगस पीड़ितों को आसानी से उपलब्ध होगा, वहीं प्राइवेट विक्रेताओं से यह इंजेक्शन खरीदने पर भी पीड़ितों को अधिक कीमत नहीं चुकानी होगी। शर्मा ने कहा कि प्रदेश के जबलपुर में इस इंजेक्शन के उत्पादन से यह साबित हो गया है कि मध्यप्रदेश में भी विश्वस्तरीय उत्पाद तैयार करने की क्षमता है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in