lone-tennis-organized-by-power-lifting-at-sports-leaders-fest-of-the-leaders-club
lone-tennis-organized-by-power-lifting-at-sports-leaders-fest-of-the-leaders-club

द लीडर्स क्लब के स्पोटर्स फेस्ट में पॉवर लिफ्टिंग लेकर लोन टेनिस का हुआ आयोजन

गुना, 07 फरवरी (हि.स.) । द लीडर्स क्लब गुना द्वारा रविवार को लीडर्स स्पोट्र्स फेस्ट 2021 का भव्य समापन समारोह का आयोजन स्थानीय एसएल मेमोरियल स्कूल में किया गया। दस दिनों से चल रहे इन खेलों के अंतिम दिन भी अनेक व्यक्तिगत खेल सदस्यों द्वारा खेले गए। जिनमें प्रमुख रूप से पॉवर लिफ्टिंग, बैडमिंटन फाइनल, टेबिन टेनिस फाइनल, पूल फाइनल, लॉन टेनिस फाइनल, केरम फाइनल, शतरंज फाइनल, हॉकी शूट्स, 100 मीटर रेस, स्लो स्कूटर रेस एवं डार्ट गेम, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रही। इनमें क्रमश: रोहित सुर्जन, गुरप्रीत अरोरा, मुकेश पाटनी, जितेंद्र शर्मा, गौरव गुप्ता, नीरज बंसल, सिद्धांत अग्रवाल, अवधेश रघुवंशी एवं संतोष प्रजापति विजयी रहे।आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष के फॉर्मेट में प्रत्येक प्रतिभागी को आयोजित किए जाने वाले 24 खेलों में से कोई 7 खेल चुनने थे और प्रत्येक खेल में विजयी रहने पर अंक अर्जित करने थे। जिस प्रतियोगी ने सबसे अधिक अंक अर्जित कर लीडर्स स्पोट्र्स फेस्ट 2021 के प्रतिष्ठित अवार्ड चैंपियन ऑफ चैंपियंस को अपने नाम किया वह रहे रोहित सुर्जन। वहीं रनर अप रहे सिद्धांत अग्रवाल। सभी विजेताओं को विनिंग केप्स दे कर मुख्यतिथि एवं एसएल मेमोरियल स्कूल के संचालक संतोष यादव, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शैलेन्द्र जैनए पूर्व अध्यक्ष रजनीश शर्मा एवं देवेश बिरथरे द्वारा सम्मानित किया गया।सभी अतिथियों एवं खिलाडिय़ों का स्वागत संस्था अध्यक्ष शिवकुमार सिंह द्वारा किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in