Listeners kept swinging in the music music festival
Listeners kept swinging in the music music festival

रंग संगीत की महफिल में झूमते रहे श्रोता

छतरपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। छतरपुर में रंगमंच के बढ़ते कदमों के बीच सोमवार को एक और सुरीली प्रस्तुति देखने को मिली। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के सभागार में इप्टा के कलाकारों के सहयोग से बैक स्टेज थियेटर आर्ट द्वारा रंगमंच की सरगम कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विवि के रजिस्ट्रार विजय सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अश्विनी दुबे, इप्टा मध्यप्रदेश के महासचिव शिवेन्द्र शुक्ला और इप्टा छतरपुर अध्यक्ष नीरज खरे उपस्थित रहे। दर्शकों के समक्ष कलाकारों ने रंगमंच के पुरोधा ब.व. कारंथ, हबीब तनवीर, संजय उपाध्याय और देवेंद्र अहिरवार द्वारा लिखे और संगीतबद्ध गीत प्रस्तुत किये गए। तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच 12 गीतों की प्रस्तुति हरि नारायण चढ़ार और अंशुल दुबे के संगीत संयोजन और शान्तनु पाण्डेय के निर्देशन में कलाकारों द्वारा दी गई। जिसमें शंकर भोलानाथ, दिल मे एक लहर सी उठी है, चंदा परस्ते और सईयां तोरी बइयां पकड़ चली जाऊंगा जैसे गीतों पर दर्शक झूम उठे। संगतकारों में हारमोनियम पर देवनाथ पाठक, तबले पर गोपाल विश्वकर्मा, ढोलक पर अश्विनी दुबे और नगाड़ा व गिटार पर अंशुल दुबे रहे। कलाकारों को सम्मानित करते हुए विवि के कुलसचिव विजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अद्भुत गायकी ने सभी का मन मोह लिया है। श्री कृष्णा विवि ऐसे आयोजनों के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। कार्यक्रम के अंत मे विवि की तरफ से डॉ अश्विनी दुबे द्वारा शॉल श्रीफल देकर कलाकारों को सम्मानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in