लायंस क्लब ने स्वास्थ्य विभाग को भेंट किये एक हजार पीपीई किट
लायंस क्लब ने स्वास्थ्य विभाग को भेंट किये एक हजार पीपीई किट

लायंस क्लब ने स्वास्थ्य विभाग को भेंट किये एक हजार पीपीई किट

भोपाल, 01 जुलाई (हि.स.)। लायंस क्लब द्वारा बुधवार को जयप्रकाश हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग को एक हजार पीपीई किट भेंट किए। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई ने किट प्राप्त किए और लॉयंस क्लब का आभार व्यक्त किया। लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने पीपीई किट भेंट करते हुए बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से हुई चर्चानुसार डॉक्टर्स-डे पर कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा मद्देनजर पीपीई किट भेंट किये गये हैं। किदवई ने सेवा कार्य के लिए लॉयंस क्लब का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। इसी के परिणामस्वरूप सरकार धीरे-धीरे कोरोना पर नियंत्रण प्राप्त करती जा रही हैं। कोरोना को पूर्णरूपेण पराजित करने के लिए आज से किल कोरोना अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसमें घर-घर जाकर लोगों का सर्वे किया जा रहा है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राजेश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पीपी तिवारी एवं लायंस क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजू-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in