विकास दुबे एनकाउंटर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने की सीबीआई जांच की मांग
विकास दुबे एनकाउंटर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने की सीबीआई जांच की मांग

विकास दुबे एनकाउंटर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने की सीबीआई जांच की मांग

भोपाल 10 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस लगातार मामले पर सवाल उठा रही है और सीबीआई जांच की मांग कर रही है। अब मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने यूपी के कुख्यात गैंगेस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से देश का पूरा मीडिया और जनता यह अनुमान लगा रही थी उससे साफ लग रहा था कि यह होना ही था और वह हुआ भी। अजय सिंह ने शुक्रवार को जारी अपने एक बयान में कहा कि सवाल इस बात का नही है कि विकास दुबे का एनकाउंटर क्यों हुआ, सवाल इस बात का है कि इस एनकाउंटर के बाद वो चेहरे कैसे बेनकाब होंगे जो विकास को संरक्षण देते थे। उन्होंने कहा कि किसी भी रा’य सरकार के लिये इससे बड़ी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि 8 पुलिस कर्मियों का नरसंहार करके कोई अपराधी अपने रा’य की सीमा को पार कर जाता है और दूसरे रा’य में बड़े ही आराम से टहलता हुआ पाया जाता है। अजय सिंह ने पूरे घटनाक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा कि विकास मप्र की सीमा में कैसे आया और उसने अपने आपको बड़े ही नाटकीय ढंग से कैसे सुपुर्द कराया ये ऐसे सवाल हैं जो न केवल अनुत्तरित हैं बल्कि उनका जबाब हर व्यक्ति चाहता है। अजय सिंह ने साफ कहा कि विकास दुबे की तथाकथित गिरफ्तारी से लेकर उसके एनकाउंटर तक की सीबीआई जांच आवश्यक है जिससे इस पूरे मामले की स‘चाई सामने आ सके। उन्होंने कहा कि विकास दुबे को संरक्षण देने वाले किसी भी व्यक्ति को नही बख्शा जाना चाहिए चाहे वह किसी भी दल से सम्बंधित क्यों न हो । हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in