kovid-center-to-be-built-on-hill-between-riyawan-and-rani-village
kovid-center-to-be-built-on-hill-between-riyawan-and-rani-village

रियावन एवं रानी गांव के बीच पहाड़ी पर बनेगा कोविड सेंटर

रतलाम,6 मई (हि.स.)। जिले के कालुखेड़़ा अंतर्गत रियावन एवं रानीगॉंव के बीच पहाड़ी पर कोविड सेंटर खोलने की तैयारी पूरी हो गई है। बुधवार को बीएमओ योगेन्द्र सिंह गामड़ व डाक्टरों की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। मेडिकल आफिसर विनय धाकड़ ने बताया कि कोविड सेंटर को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। अभी 50 बेड की व्यवस्था रहेगी । रियावन में संक्रमितो की संख्या अधिक है और वे खुले में घूम रहे हैं। ऐसे में संक्रमण ज्यादा फैल रहा है । प्रशासन ने इसलिए संक्रमितो को आईसोलेट कर वही पर मेडिसिन देने का निर्णय लिया है। कोविड सेंटर पर डा.जितेन्द्र पाटीदार ,डा.विनय धाकड़ एएनएम ,सीसीएससी सेवाएं देंगे व जरूरत पडऩे पर आस पास की एएनएम व डाक्टरों को बुलाया जाएगा । डाक्टर धाकड़ ने बताया कि अगर संक्रमितो को आइसलेट नहीं करेंगे तो ये एक दूसरे के संपर्क में आयेगे , जिससे संक्रमण का खतरा 6 माह तक रहता है । सेंटर निरीक्षण के दौरान पिपलौदा बीएमओ गामड़ ,थाना प्रभारी विजय सनस, नायब तहसीलदार पिपलोदा चंदन तिवारी, पटवारी उमेश रावल ,पचायत सचिव घनश्याम सूर्यवंशी आदि मौजुद थे । हिंदूस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in