पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल 400 समर्थकों के साथ कांग्रेस में हुए शामिल
भोपाल, 23 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश में विधानसभा की 26 रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर मचे घमासान के बीच एक तरफ जहां आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, तो वहीं दलबदल का खेल भी जारी है। नेता एक पार्टी छोड़ दूसरे का दामन थाम रहे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के गुना जिले की बमौरी विधानसभा सीट से विधायक रहे पूर्व मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता केएल अग्रवाल कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने गुरुवार को भोपाल कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर अपने 400 समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। भाजपा नेता केएल अग्रवाल गुरुवार सुबह अपने समर्थकों के साथ भोपाल पहुंचे और यहां कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि आने वाला उपचुनाव मध्य प्रदेश का भविष्य है, सत्ता में आने पर हम पूरा कर्जा माफ करेंगे। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बिकाऊ माल अपने साथ ले गए हैं। उपचुनाव के लिए सौदेबाजी हुई है, जिसके चलते हमारी सरकार गिर गई। उपचुनाव में कांग्रेस दोबारा वापसी करेगी और मध्यप्रदेश में फिर से कांग्रेस का झंड़ा लहराएगा। गौरतलब है कि केएल अग्रवाल गुना जिले के बामोरा से विधायक और भाजपा सरकार में राज्यमंत्री भी रहे हैं, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान बगावती तेवरों के चलते उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद से ही अग्रवाल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लग रही थीं। उन्होंने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होकर अब इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in