khargone-patwari-arrested-red-handed-taking-bribe-of-five-thousand-rupees
khargone-patwari-arrested-red-handed-taking-bribe-of-five-thousand-rupees

खरगौन: पटवारी पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

खरगौन, 05 मार्च (हि.स.)। इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार को खरगौन तहसील कार्यालय में पदस्थ एक पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि पटवारी ने एक किसान से जमीन नामांतरण के मामले में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। इंदौल लोकायुक्त डीएसपी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि ग्राम लोनारा निवासी किसान नारायण सिंह चौहान ने शिकायत की थी कि उसकी जमीन के नामांतरण के सिलसिले में खरगौन तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी सज्जन सिंह सोलंकी 12 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने योजना बनाकर फरियादी को रिश्वत की पहली किश्ते के पांच हजार रुपये लेकर पटवारी के पास भेजा। फरियादी ने शुक्रवार सुबह खरगौन स्थित पेट्रोल पम्प पर पटवारी सज्जन सिंह सोलंकी को पैसे दिये, उसी समय लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश देकर उसे पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपित पटवारी सज्जन सिंह सोलंकी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in