Khargone district website will get the Platinum Award, President will be honored
Khargone district website will get the Platinum Award, President will be honored

खरगौन जिले की वेबसाइट को मिलेगा प्लेटीनम अवार्ड, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

खरगौन, 30 दिसम्बर (हि.स.)। डिजीटल अवार्ड इंडिया 2020 कार्यक्रम का आयोजन आज (बुधवार को) राष्ट्रपति भवन में प्रातः 11 बजे से 12 बजे के बीच होगा। इस अवार्ड समारोह में देश के 24 वर्ग में डिजीटल इंडिया को प्रोत्साहन या अच्छा कार्य करने वाले जिलों व विभागों को सम्मानित किया जाएगा। जिला वर्ग श्रेणी में खरगोन जिले की वेबसाईट पूरे भारत में सबसे अच्छी आंकी गई है। सबसे उत्कृष्ट वेबसाइट के तौर पर चुनी गई khargone.nic.in वेबसाइट के लिए राष्ट्रपति द्वारा कलेक्टर अनुग्रह पी को प्लेटीनम अवार्ड दिया जाएगा। जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी राजेंद्र पाटीदार ने बताया कि राष्ट्रपति द्वारा यह सम्मान दिल्ली में प्रदान किया जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण जिन जिलों या स्थानों के विभागों का सम्मान होना है वे अपने-अपने राजधानी स्थल पर ही लाइव व डिजीटल माध्यम से अवार्ड लेंगे। पाटीदार ने बताया कि कार्यक्रम को दूरदर्शन पर लाइव देखा जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in