पहाड़ों में बसे केदारनाथ धाम परिसर में सेल्फी ले रहा था परिवार, अचानक फूट पड़ी जलधारा
पहाड़ों में बसे केदारनाथ धाम परिसर में सेल्फी ले रहा था परिवार, अचानक फूट पड़ी जलधारा

पहाड़ों में बसे केदारनाथ धाम परिसर में सेल्फी ले रहा था परिवार, अचानक फूट पड़ी जलधारा

गुना, 06 जुलाई (हि.स.)। जिले के ग्राम महोदरा के घने जंगल में स्थित केदारनाथ धाम (शिव मंदिर) पर बड़ा हादसा टल गया। यहां घूमने आया एक परिवार केदारनाथ की पहाडिय़ों में बैठकर प्राकृतिक दृश्य का आनंद ले रहा था। परिवार के कुछ सदस्य सेल्फी लेने में व्यस्त थे। तभी पीछे स्थित पहाड़ी से एक जलधारा फूट पड़ी और देखते ही देखते परिवार के सदस्य यहां-वहां भागने पर विवश हो गए। अचानक ऐसा लगा मानो कोई भूचाल आ गया हो। घटना बीते रोज की बताई गई है। जब शहर का सूद परिवार यहां फुर्सत के कुछ पल बिताने पहुंचा था। परिवार के एक सदस्य मौलिक सूद ने बताया कि हम केदारनाथ स्थित भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसके बाद यहां स्थित पहाड़ी वातावरण का आनंद लेने के लिए घूम रहे थे। इस दौरान मौसम पूरी तरह साफ था और साल में ज्यादातर समय यहां बहने वाला झरना भी सूखा हुआ था। इसलिए खतरे की कोई आशंका नहीं थे। परिवार के कुछ सदस्य सेल्फी लेने लगे। तभी पानी की कुछ बूंदें हमारे शरीर गिरीं। हमने यहां-वहां देखा तो कुछ नजर नहीं आया। अचानक से पहाड़ों के ऊपर से झरने बहने लगे। चारों तरफ से पानी गिरता देख समझ नहीं आ रहा था कि कहां जाएं। परिवार के सभी 9 लोग झरने में घिर गए। जैसे-तैसे एक रास्ता देखकर खुद को बचाया। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हमारे साथ हो सकता था। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in