kamal-nath-targeted-the-central-and-state-government-said---people-only-trust-god
kamal-nath-targeted-the-central-and-state-government-said---people-only-trust-god

कमलनाथ ने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता सिर्फ भगवान भरोसे?

भोपाल, 30 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष लगातार आक्रामक हो गई है। इसी क्रम में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस और अव्यवस्थाओं को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा ‘शिवराज सरकार में प्रदेश के अस्पतालों में ना बेड, ना इलाज, ना ऑक्सीजन, ना जीवन रक्षक दवाइयाँ व इंजेक्शन और अब कोरोना संक्रमण रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली वैक्सीन भी नहीं? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक के युवाओं को वैक्सीन लगाने की बढ़ चढक़र घोषणा की गयी थी, लोगों ने बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन भी करवा लिये और अभी वैक्सीन के ही पते नहीं, कब आयेगी, कब लगेगी, कुछ तय नहीं?ये कैसी सरकार? एक अन्य ट्वीट कर कमलनाथ ने केन्द्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद को विश्वगुरु बताते थे, विश्व भर में वैक्सीन भेजने के बड़े- बड़े दावे करते थे और अपने देश में, अपने ही नागरिकों के लिये वैक्सीन के ही पते नहीं? ना कोरोना संक्रमण होने पर इलाज और ना रोकने के लिये वैक्सीन? जनता सिर्फ भगवान भरोसे, ये कैसे अच्छे दिन आ गये? हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/मयंक

Related Stories

No stories found.