kamal-nath-surrounded-the-government-on-the-price-of-petrol-appealed-to-the-public-to-make-the-shutdown-a-success
kamal-nath-surrounded-the-government-on-the-price-of-petrol-appealed-to-the-public-to-make-the-shutdown-a-success

कमलनाथ ने पेट्रोल के दाम पर सरकार को घेरा, जनता से की बंद को सफल बनाने की अपील

भोपाल, 18 फरवरी (हि.स.)। देश और प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई, रसोई गैस और डीजल- पेट्रोल के दामों के विरोध में कांग्रेस 20 फरवरी को प्रदेश बंद करने जा रही है। पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में पेट्रोल के दामों को लेकर सरकार का घेराव करते हुए जनता से बंद को सफल बनाने की अपील की है। कमलनाथ ने अनूपपुर जिले के कोतमा में 100 रुपये के पास पहुंचे पेट्रोल के दाम पर सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘देश में रेकोर्ड महँगा पेट्रोल मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में 100.31 रुपये। प्रदेश में सादा पेट्रोल शतक के पार, लगातार नौवे दिन दाम बढ़े, महंगाई चरम पर। भाजपा सरकार में हर चीज़ में अव्वल प्रदेश...? पता नहीं कब सरकार जागेगी, कब करो में कमी कर जनता को राहत प्रदान करेगी? कमलनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीज़ल व रसोई गैस की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस के आव्हान पर 20 फऱवरी को प्रदेश बंद को सफल बनाकर इस मूल्यवृद्धि का विरोध करें। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in