kamal-nath-demands-to-set-testing-rates-for-private-labs-and-private-hospitals
kamal-nath-demands-to-set-testing-rates-for-private-labs-and-private-hospitals

कमलनाथ ने की निजी लैब व निजी चिकित्सालयों के लिए टेस्टिंग दरों को निर्धारित करने की मांग

भोपाल, 25 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए निजी लैब और निजी चिकित्सालयों के लिए टेस्टिंग दरों को निर्धारित कर जनता को राहत देने की मांग की है। कमलनाथ कहा है कि आज के हालात में कोरोना को हराने के लिये सबसे पहली आवश्यकता टेस्टिंग की है। सरकारी अस्पतालों में भारी भीड़ है, लोग इंफ़ेक्शन के डर से टेस्टिंग के लिये जाने से डर रहे है। प्रदेश में कई स्थानों पर निजी लैब व निजी चिकित्सालयों ने टेस्टिंग अघोषित रूप से बंद कर दी है और उसके पीछे सरकार द्वारा तय नई दरों का मंज़ूर नहीं करना कारण बताया जा रहा है? उन्होंने सीएम शिवराज से मांग करते हुए कहा कि कम दरो में टेस्टिंग नहीं की जा रही है, जनता परेशान हो रही है। सरकार तत्काल हस्तक्षेप कर निजी लैबों व निजी चिकित्सालयों में बंद पड़ी टेस्टिंग को निर्देश देकर प्रारंभ करवाये, जिससे जनता को राहत मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in