kamakhya-gandhidham-weekly-special-express-will-start-again-stoppage-in-ratlam-too
kamakhya-gandhidham-weekly-special-express-will-start-again-stoppage-in-ratlam-too

कामाख्या-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस फिर होगी शुरू, रतलाम में भी ठहराव

रतलाम, 15 जून (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन स्टेशन से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 05668/05667 कामाख्या गांधीधाम कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन पुन: आरंभ किया जा रहा है। मंडल रेल प्रवक्ता जितेेन्द्र कुमार जयंत ने मंगलवार को बताया कि गाड़ी संख्या 05668 कामाख्या गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, 30 जून से अगले आदेश तक कामाख्या से प्रति बुधवार को 11.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन( 07.45/07.55 , शुक्रवार) होते हुए शुक्रवार को 21.45 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05667 गांधीधाम कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, 01 जुलाई से अगले आदेश तक गांधीधाम से प्रति शनिवार को 13.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(03.10/03.20, रविवार) होते हुए प्रति मंगलवार को 06.10 बजे कामाख्या पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोलपाड़ा, यू बोंगाईगांव, कोकड़ाझार, न्यू अलीपुरद्वार,न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, खगडिय़ा, बेगुसराय, न्यू बरौनी जं., पटना जं, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, वाराणसी, फैजाबाद, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, आगराफोर्ट, बयाना जं, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, अहमदाबाद, विरमगाम , सुरेन्द्र नगर, वांकानेर, मोरबी, सामाख्याली एवं भचाऊ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। स्पेशल ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री वेबसाइड पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in