joint-team-stopped-marriages-in-seoni-ghansaur-kevalari-and-kurai-tehsils
joint-team-stopped-marriages-in-seoni-ghansaur-kevalari-and-kurai-tehsils

सिवनी, घंसौर, केवलारी एवं कुरई तहसील में संयुक्त दल ने रोकी शादियां

सिवनी, 14 मई(हि.स.)। जिले के सिवनी, घंसौर, केवलारी एवं कुरई विकासखंड में शुक्रवार को राजस्व, पुलिस व स्थानीय प्रशासन के संयुक्त अमले ने कोरोना कर्फ्यू में प्रतिबंध के बावजूद आयोजित किए जा रहे विवाह समारोह परिजनों को समझाईश देकर रुकवाए। सिवनी कलेक्टर के सोशल मीडिया प्रभारी ने शुक्रवार की शाम को जानकारी दी कि जिले में कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंध के उपरांत विवाह समारोह आयोजित करने वाले लोगों को राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आवश्यक समझाइश दी जा रही है। और बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए वर्तमान परिस्थितियों में विवाह न करते हुए आगामी माहों में विवाह हेतु परामर्श दिया जा रहा है। इसी क्रम में विवाह संबंधी सूचना प्राप्त होने पर शुक्रवार को जिले के सिवनी , घंसौर , केवलारी एवं कुरई तहसील अंतर्गत संयुक्त दल ने पुत्र-पुत्रियों के विवाह आयोजित करने वाले परिजनों को समझाईश उपरांत विवाह स्थगित कराये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in