jamuna-colliery-covid-care-center-closed-before-opening-due-to-lack-of-staff
jamuna-colliery-covid-care-center-closed-before-opening-due-to-lack-of-staff

खुलने से पहले ही बंद हुआ जमुना कॉलरी कोविड केयर सेंटर, स्टाफ का अभाव बना कारण

- मरीजों के उपचार के लिए 20 बिस्तरों की है व्यवस्था अनूपपुर, 21 मई (हि.स.)। प्रदेश खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निर्देश के बाद एसईसीएल जमुना कॉलरी चिकित्सालय को कॉलरी प्रबंधन के सहयोग से कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील कर दिया गया, जिसके बाद स्वयं खाद्य मंत्री के द्वारा कलेक्टर तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इसका निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अब तक इसे आरंभ नहीं किया जा सका है। इसके कारण क्षेत्र के कोरोना से पीड़ित मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि प्रशासनिक निर्देश में कॉलरी प्रबंधन के द्वारा जर्जर हुए चिकित्सालय में मरम्मती कार्य कराते हुए कोविड केयर सेंटर में परिवर्तित किया गया था। जहां मरीजों के उपचार के लिए 20 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। चिकित्सालय में उपचार के लिए 4 चिकित्सक, 4 एएनएम, 4 वार्ड बॉय तथा 4 सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है, जिनकी नियुक्ति अब तक नहीं हुई है। कोतमा और अनूपपुर का सहारा पसान नगरपालिका क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर के अभाव में यहां कोरोना संक्रमित मरीजों को अपना इलाज के लिए अनूपपुर और कोतमा पर निर्भर होना पड़ रहा है जबकि इससे पूर्व एसईसीएल महाप्रबंधक जमुना कोतमा ने 3 मई को कोविड सेंटर को तैयार करते हुए प्रशासन को सुपुर्द कर दिया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा भी इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को भेजी गई है लेकिन अभी तक स्टाफ का प्रबंध नहीं हो पाया है। इससे संक्रमण से जूझ रहे लोगों को जांच और इलाज में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खड़ चिकित्सा आधिकार केएल दीवान ने बताया कि भवन की तैयारी पूरी हो चुकी है। आवश्यक स्टाफ की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को भेजी गई है। जिनकी नियुक्ति के बाद ही प्रारंभ किया जा सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in