jagadguru-rajendra-das-maharaj-released-the-work-of-bhairav-gita
jagadguru-rajendra-das-maharaj-released-the-work-of-bhairav-gita

जगद्गुरू राजेन्द्र दास महाराज ने किया भैरव गीता कृति का विमोचन

गुना, 29 जून (हि.स.) । भैरव गीता कृति का तृतीय विमोचन पीठाधीश्वर जगद्गुरू राजेन्द्र दासजी महाराज द्वारा शंकराचार्यान्श ब्रह्मानंद अक्षयरुद्र की उपस्थिति में किया गया। भैरव गीता शंकराचार्यांश ब्रह्मानंद अक्षयरुद्र महाराज की तृतीय कृति है। उन्होंने सत्य साईं इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग में पढ़ाई की थी, परंतु वर्तमान में अपना सारा जीवन पूर्ण रूप से साहित्य जगत को समर्पित कर चुके हैं। मूलत: साडा कॉलोनी राघौगढ़ जिला गुना मप्र के निवासी है। इनकी पहली कृति अक्षय आनंद मोक्ष प्रकाशन भोपाल तथा दूसरी कृति ग्रंथ रहस्य दिल्ली के ग्रंथ भारती से सन् 2014 में प्रकाशित हो चुकी है। अब वर्तमान में इनकी तृतीय कृति भैरव गीता अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गत दिवस प्रकाशित की गई है। यह कृति बुक्स क्लिनिक पब्लिशिंग से प्रकाशित है। यह कृति वर्तमान में भारत और भारत के अतिरिक्त अन्य 12 देशों जिसमें अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, यूरोप, स्पेन, नीदरलैंड, मेक्सिको, ब्राजील, जापान, जर्मनी, इटली, और फ्रांंस में उपलब्ध रहेगी। 255 पृष्ठीय यह कृति आमजनों को ऑनलाइन भी उपलब्ध हो सकेगी तथा जिसे आमजन फ्लिपकार्ट, अमेजन,प्लेस्टोर व कोबो के माध्यम से भी प्राप्त कर सकतें है। इस पुस्तक में शीघ्र कल्याण हेतु अद्भुत आध्यात्मिक रहस्य तथा सभी प्रकार की जिज्ञासाओं का समाधान अति सरल शब्दों में किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in