jabalpur-the-roof-of-the-house-collapsed-in-the-cylinder-blast-the-woman39s-rash-blew
jabalpur-the-roof-of-the-house-collapsed-in-the-cylinder-blast-the-woman39s-rash-blew

जबलपुरः सिलेंडर विस्फोट में घर की छत उड़ी, महिला के चिथड़े उड़े

जबलपुर, 10 मार्च (हि.स.)। जिले के सिहोरा थानांतर्गत ग्राम महगवां में बुधवार दोपहर में रसोई गैस सिलेंडर आग लगने से जोरदार धमाके के साथ फट गया। विस्फोट इतना भीषण था कि उससे घर की छत उड़ गई, साथ ही रसोई में काम कर रही महिला के चिथड़े उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गये, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने महिला के टुकड़ों में बंटे शरीर को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर मर्ग कायम किया। सिहोरा थाना प्रभारी गिरीश धुर्वे ने बताया कि ग्राम महगवां निवासी हिम्मतसिंह की पत्नी ललीबाई ठाकुर (40) रोज की तरह बुधवार को दोपहर लगभग 1.30 बजे रसोई में काम कर रही थी। उसने जैसे ही गैस जलाई, तभी सिलेडर में धमाके के साथ विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से महिला का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया, वहीं घर की छप्पर उड़ गई, जिसके टुकड़े आसपास के लोगों के घरों पर जाकर गिरे। विस्फोट होने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि लालीबाई के घर में आग लग चुकी थी, किसी तरह लोगों ने आग बुझाई। खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टुकड़ों में बंटा महिला का शरीर समेटकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल सिहोरा पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /ददन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in