jabalpur-police-caught-1350-lakh-illegal-liquor-hiding-under-vegetable-were-charged
jabalpur-police-caught-1350-lakh-illegal-liquor-hiding-under-vegetable-were-charged

जबलपुर: पुलिस ने पकड़ी 13.50 लाख की अवैध शराब, सब्जी के नीचे छुपाकर ला रहे थे आरोपित

जबलपुर, 14 मार्च (हि.स.)। शहर की शहपुरा और क्राइम ब्रांच पुलिस ने शनिवार देर रात एक लोडिंग वाहन से 13.50 लाख रुपये की देसी व अंग्रेजी शराब जब्त की है। आरोपित लोडिंग वाहन में सब्जी के नीचे शराब की पेटियां छिपा कर ला रहे थे। टीम ने एक लग्जरी वाहन भी जब्त किया है, जिससे आरोपितों के साथ रैकी करते हुए चल रहे थे। मामले में कुल चार आरोपित पकड़े गए हैं। जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच और शहपुरा पुलिस को मुखबिर से तस्करों के बारे में सटीक सूचना मिली थी। इस पर टीम ने शनिवार रात बिलपठार रेलवे फाटक के पास घेराबंदी की। उसी दौरान पिपरिया की ओर स्कॉर्पियो वाहन (एमपी 28 सी 3055) रेकी करते हुए आगे आती हुई दिखी। इसके करीब 500 मीटर पीछे लोडिंग वाहन (एमपी 05 जी 6959) में चल रहा था। पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों वाहनों को रोक लिया। स्कॉर्पियो में ड्राइवर सीट पर ग्रीन सिटी शिवाजी चौक माढ़ोताल निवासी मनीष गिरी गोस्वामी और उसके बाजू में उसका छोटा भाई राहुल गोस्वामी बैठे मिले। वहीं, लोडिंग वाहन में ड्राइवर सीट पर नई बस्ती सुभाष नगर झंडा चौक रांझी निवासी सोनू सिंह ठाकुर और उसके बगल में वहीं का वीरेंद्र काछी सवार था। चारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। पुलिस की संयुक्त टीम ने जब लोडिंग वाहन को रोका तो ड्राइवर सोनू ने बोला कि गाड़ी में सब्जी है। पुलिस ने वाहन को चेक किया तो सब्जी के नीचे शराब की पेटियां नजर आईं। लोडिंग वाहन से 150 पेटी देसी शराब, 20 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब, 5 पेटी रायल चैलेन्ज, 2 पेटी मैकडावल, 2 पेटी सिग्नेचर, 5 पेटी रायल स्टैग, 4 पेटी ब्लेंडर प्राइड, 5 पेटी स्टार्लिंग(आर) मिली। जब्त शराब की कीमत लगभग 13 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ शहपुरा थाने में आबकारी एक्ट 34 (2) का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि शराब वे इटारसी से ला रहे थे। शहर में शराब कहां ले जाई जा रही थी, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in