itarsi-allahabad-special-train-derailed-at-bohani-station-in-narsinghpur-district-big-accident-averted
itarsi-allahabad-special-train-derailed-at-bohani-station-in-narsinghpur-district-big-accident-averted

इटारसी-इलाहाबाद स्पेशल ट्रेन नरसिंहपुर जिले के बोहानी स्टेशन पर पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला

जबलपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बोहानी रेल्वे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। बुधवार रात करीब 8:30 बजे इटारसी से इलाहबाद जा रही स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के एसएलआर समेत दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के वक्त ट्रेन की रफ्तार कम थी जिससे ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर तुरंत रोक दिया। ट्रेन अचानक रुकते ही यात्रियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। इस घटनाक्रम के चलते एक लाइन बाधित हो गई। इस दौरान बोहानी स्टेशन के स्टाफ के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी अनुसार इटारसी से इलाहाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन (01117) संचालित की जा रही है। बुधवार रात करीब 8:30 बजे ट्रेन नरसिंहपुर जिले के बोहानी स्टेशन के प्लेटफार्म की ओर ट्रेन बढ़ रही थी। ट्रेन अभी प्वाइंट नंबर 102 पर पहुंची थी, तभी पीछे के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। उस समय ट्रेन की स्पीड काफी कम थी। पहिया उतरते ही आवाज सुनकर ट्रेन के ड्राइवर जयसिंग प्रकाश ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। गार्ड आरके ताम्रकार ने स्थिति देखी, फिर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। वहीं पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल में घटना की जानकारी लगते ही हड़कम्प मच गया। जबलपुर में खतरे के 5 सायरन बजाये गए। गनीमत रही कि घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेलवे की सूचना के बाद जबलपुर से आई टीम ने सुधार कार्य शुरू कर दिया है। इस घटना से मेन लाइन करीब 3 घंटे बाधित रहा। इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, घटना का कारण क्या है, इस सबका पता लगाया जा रहा है। घटना के कारण जबलपुर की जाने वाली डाउन दिशा की ट्रेनों के पहिये भी बोहानी के पूर्व स्टेशनों पर थम गए हैं। गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी ट्रेन डेढ़ घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in