inverted-leg-girl-born-in-harda-mp-ran-away-leaving-her-parents
inverted-leg-girl-born-in-harda-mp-ran-away-leaving-her-parents

मप्र के हरदा में जन्मी उल्टे पैर की बच्ची, माता-पिता छोड़कर भागे

हरदा, 23 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश के हरदा जिला अस्पताल में एक असामान्य बच्ची ने जन्म लिया है, उसके दोनों पैर घुटने से उल्टे हैं यानी बच्ची के दोनों पंजे पीठ की तरफ हैं। इसे दुर्लभ केस माना जा रहा है। बच्ची को स्पेशल न्यू बोर्न चाइल्ड केयर यूनिट में भर्ती किया गया है, किन्तु जिस माता-पिता ने बच्ची को जन्म दिया, वे अस्पताल से भाग गए। जानकारी के अनुसार हरदा जिला के खिरकिया ब्लॉक के झंझरी निवासी विक्रम की पत्नी पप्पी की डिलीवरी सोमवार दोपहर 12 बजे हुई थी, उसने एक बेटी को जन्म दिया। डिलीवरी सामान्य थी जन्म के समय से बच्ची के दोनों पैर उल्टे थे, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सनी जुनेजा ने बताया कि 5 साल के करियर में अब तक ऐसा केस नहीं आया है। इंदौर भोपाल के शिशु रोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग विशेषज्ञ से बातचीत करने पर उनका कहना है कि यह मामला रेयर है। बच्ची का वजन 1 किलो 600 ग्राम में आमतौर पर बच्चों का वजन 2 किलो 700 ग्राम से 3 किलो 200 ग्राम तक होता है, हालांकि बच्ची डॉक्टरों की निगरानी में है, वह खतरे से बाहर है, किन्तु बच्ची के माता-पिता मंगलवार को अस्पताल से अचानक बिना सूचना के भाग गए। अब अस्पताल प्रबंधन पुलिस की सहायता लेकर फरार माता-पिता की जानकारी जुटाएगा। इस संबंध में इंदौर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुष्पवर्धन मंडलेचा का कहना है कि यह बीमारी बच्चे में मां के गर्भ में कम जगह होने के कारण या अनुवांशिक हो सकती है। इस तरह के मामले लाखों में एक होते हैं ऑपरेशन के बाद घुटनों को सीधा किया जा सकता है बच्ची को देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है अब तक मैंने इस तरह का मामला नहीं देखा। हिन्दुस्थान समाचार/सोमानी/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in