instructions-to-make-proposal-to-upgrade-amarkantak-health-center
instructions-to-make-proposal-to-upgrade-amarkantak-health-center

अमरकंटक स्वास्थ्य केन्द्र को अपग्रेड किए जाने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश

नोडल अधिकारियों की बैठक में गांव-गांव जाकर टीकाकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश अनूपपुर, 27 मई (हि.स.)। पर्यटन स्थल अमरकंटक के स्वास्थ्य केंद्र को और अधिक सुविधायुक्त एवं अधिक बेड संख्या का बनाने के लिए अपग्रेड किए जाने का प्रस्ताव बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं। कलेक्टर सोनिया मीना ने गुरूवार को कोरोना नियंत्रण के लिए विभिन्न नोडल अधिकारियों की बैठक में टीकाकरण पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण के प्रति सकारात्मक जन माहौल बनाना आवश्यक है। उन्होंने गांव-गांव जाकर मोबाइल यूनिट के जरिए टीकाकरण करने के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से समन्वय बनाने एवं होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने किल कोरोना अभियान के अंतर्गत घर-घर किए जा रहे सर्वे और घर-घर जाकर बांटी जा रही मेडिकल किट कार्य की समीक्षा करने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में लगे एम्बुलेंस जैसे वाहनों का आमजन की सेवा में बेहतर ढंग से इस्तेमाल के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया जाए, ताकि वे व्यवस्थित ढंग से वाहन चला सकें। जिले में उपलब्ध डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाइयों, इन्जेक्शन, ऑक्सीजन समेत साजो-सामान की जानकारी लेते हुए जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में इनका बेहतर इस्तेमाल के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in