injection-of-remedesvir-from-bangalore-to-reach-mandsaur
injection-of-remedesvir-from-bangalore-to-reach-mandsaur

बैंगलोर से आई रेमडेसिविर की खेप से मन्दसौर पहुचेंगे इंजेक्शन

मंदसौर, 20 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद लगातार मन्दसौर एवं रतलाम की व्यवस्था में जुटे प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार को दोनों स्थानों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था करवाई। मंगलवार को विधायक यशपालसिंह सिसौदिया एवं कलेक्टर मनोज पुष्प ने वित्त मंत्री को इंजेक्शन की आवश्यकता से अवगत करवाया। इस पर देवड़ा तत्काल इस व्यवस्था में स्वयं जुटे। आपने उच्च पदस्थ अधिकारियों से चर्चा की। आधे घंटे के भीतर ही विधायक सिसौदिया एवं कलेक्टर पुष्प को अवगत करवाया कि बैंगलोर से इंदौर पहुंची इंजेक्शन की खेप में से मन्दसौर और रतलाम की आपूर्ति की जाएगी। मंत्री देवड़ा द्वारा उज्जैन कमिश्नर से चर्चा कर मन्दसौर की खेप को मंदसौर से दवा लेने जाने वाले अधिकारी को देना सुनिश्चित करने को कहा। यह भी सुनिश्चित किया कि रतलाम हवाई पट्टी पर भी शासन के हेलीकॉप्टर के माध्यम से इंजेक्शन की खेप पहुंचेगी। राज्यमंत्री देवड़ा द्वारा तत्परता से की गई मन्दसौर जिले की व्यवस्था के लिए विधायक सिसौदिया ने आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in