indore-sirens-ringing-at-11-o39clock-in-city-resolve-to-fight-corona-standing-at-squares
indore-sirens-ringing-at-11-o39clock-in-city-resolve-to-fight-corona-standing-at-squares

इंदौर: शहर में 11 बजे बजा सायरन, चौराहों पर खड़े होकर लिया कोरोना से लड़ने का संकल्प

इंदौर, 23 मार्च (हि.स.)। शहर में मंगलवार सुबह 11 बजे 2 मिनट के लिए सायरन बजा। इस दौरान हर चौराहे पर लोगों को रोककर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, सैनिटाइजेशन करने की याद दिलाई गई। कलेक्टर ने सभी से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता का परिचय देते हुए एकजुट प्रयास करें। शहर के राजबाड़ा पर विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ संभागायुक्त पवन शर्मा, आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा, कलेक्टर मनीष सिंह ने मेरी सुरक्षा मेरी मेरा मास्क अभियान की शुरुआत की। उन्होंने इस दौरान शपथ ली और लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए शपथ दिलाई। इसके बाद दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आह्वान पर मेरा मास्क मेरी सुरक्षा संकल्प अभियान के तहत विधायक रमेश मेंदोला ने नंदानगर साईं मंदिर के पास, आकाश विजयवर्गीय ने राजबाड़ा पर, पूर्व महापौर व विधायक मालिनी गौड़ ने शीतला माता बाजार में लोगों को मास्क पहनने की शपथ दिलाई। वहीं, महेंद्र हार्डिया ने आदर्श रोड पलासिया पर मास्क लगाने की शपथ ग्रहण कराई। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in