indore-raasuka-on-black-marketing-of-drugs-bjp-leader-writes-letter-to-cm
indore-raasuka-on-black-marketing-of-drugs-bjp-leader-writes-letter-to-cm

इंदौर: दवाओं की कालाबाजारी पर लगे रासुका, भाजपा नेता ने लिखा सीएम को पत्र

इंदौर, 30 अप्रैल (हि.स.)। शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमितों के उपचार में काम आने वाली दवाओं और मेडिकल सामग्री की कालाबाजारी जारी है। इसे लेकर भाजपा नेता गोविन्द मालू ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा है और कालाबाजारी तथा मुनाफाखोरी करने वालों पर रासुका लगाने की मांग की है। इंदौर में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच दवाई और मेडिकल सामग्री में जमकर मुनाफाखोरी की जा रही है। इसे देखते हुए खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद मालू ने जीवनरक्षक औषधियों और उपकरणों पर मुनाफाखोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने मुनाफाखोरों पर रासुका लगाने की भी मांग की है। मालू ने कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर वर्तमान समय में जीवन रक्षक हैं। लेकिन मुनाफाखोर इस आपदा में भी अवसर खोज रहे हैं। वे 30 हजार की मशीन एक लाख से भी ज्यादा कीमत में बेच रहे हैं। इतना ही नहीं वे सिलेंडर पर भी भारी मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने इस पर लगाम लगाने की मांग करते हुए कहा कि इनका स्टॉक जब्त कर अधिकतम खुदरा मूल्य पर इन्हें बिकवाना चाहिए। इसी तरह कई दवाइयों, पल्स ऑक्सीमीटर पर भी भारी मुनाफाखोरी हो रही है। ऐसे लोगों पर रासुका लगाई जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मयंक

Related Stories

No stories found.