indore-municipal-corporation-removed-illegal-possession-of-ration-scandal-bharat-dave
indore-municipal-corporation-removed-illegal-possession-of-ration-scandal-bharat-dave

इंदौर: राशन घोटाले के सूत्रधार भरत दवे का अवैध कब्जा नगरनिगम ने हटाया

इंदौर, 20 जनवरी (हि.स.)। गरीबों के मुंह से निवाला छीनने वाला राशन माफिया भरत दवे की नजर जमीन कब्जाने पर भी थी। उसने मोती तबेला स्थित श्री अंगद हनुमान मंदिर की जमीन पर कब्जा करके अपना ऑफिस बना लिया था। बुधवार को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में नगरनिगम की टीम ने भरत दवे के इस अवैध कब्जे को हटा दिया और जमीन मंदिर प्रबंधन को सौंप दी। राशन घोटाले के खुलासे के बाद जांच में मंदिर की जमीन कब्जाने की बात सामने आने पर बुधवार दोपहर प्रशासन ने पुलिस और निगम के साथ मिलकर भरत दवे के ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया। टीम ने ऑफिस को धराशायी करने के पहले लैपटॉप, कम्प्यूटर सहित सारा माल जब्त कर लिया। उधर, भरत, श्याम दवे और प्रमोद दहीगुडे पर रासुका की कार्रवाई की गई है। प्रभारी फूड कंट्रोलर आरसी मीणा पर 10 थानों में केस दर्ज कराया गया है। मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है। बुधवार को जब टीम भरत दवे के ऑफिस को हटाने पहुंची तो दवे से जुड़े कुछ लोग वकील को लेकर पहुंचे गए। यहां पर दवे के समर्थकों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद निगम अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने मोर्चा संभाला और उसे मौके से हटाया। इसके बाद पुलिस उसे दूर तक छोड़कर आई। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in