indore-municipal-corporation-dropped-illegal-construction-of-drug-dealers
indore-municipal-corporation-dropped-illegal-construction-of-drug-dealers

इंदौर: नगरनिगम ने गिराए नशे के सौदागरों के अवैध निर्माण

इंदौर, 20 जनवरी (हि.स.)। गुंडों, माफियाओं और अवैध कारोबारियों के खिलाफ नगर निगम ने तोड़फोड़ की कार्रवाई बुधवार से फिर शुरू कर दी है। बुधवार सुबह नगरनिगम की टीम हरसिद्धि क्षेत्र में पहुंची और 6 अवैध कच्चे मकान गिरा दिए। ये सभी मकान नशे और मादक पदार्थों के सौदागरों के बताए जा रहे हैं। नगरनिगम के रिमूवल अमले ने बुलडोजर और कर्मियों के साथ तोड़फोड़ की कार्रवाई बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू कर दी थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। लंबे समय से माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का दौर थमा हुआ था। जनवरी की शुरुआत में ही इक्का-दुक्का कार्रवाई हुई थीं, लेकिन अब प्रशासन एक बार फिर सक्रिय हो गया है। निगम ने संबंधितों को नोटिस देने की औपचारिकता पहले ही पूरी कर ली है। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा भी कुछ कार्रवाइयां जल्द हो सकती हैं। इसकी सूची नगर निगम को मिल चुकी हैं। गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन ने बीते दिनों नगरनिगम को ऐसे पांच लोगों के नाम दिये थे, जो अवैध रूप से मादक पदार्थों का कारोबार करते हैं। इस पर नगर निगम के बिल्डिंग परमिशन विभाग ने सभी की संपत्तियों की जांच कराई थी। इसमें इनके द्वारा किए गए निर्माण अवैध पाए गए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिन अपराधियों के अवैध निर्माण तोड़े गए हैं, उनमें मादक पदार्थ बेचने के व्यवसाय में लिप्त रवि उर्फ काला, युवराज उर्फ कालू और मोहन पिता मनोहर रघुवंशी समेत पांच लोगों के नाम हैं। निगम अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्र के बिल्डिंग ऑफिसर और बिल्डिंग इंस्पेक्टर को इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in