indore-medical-shops-six-shops-including-restaurants-burnt-to-ashes-one-dead
indore-medical-shops-six-shops-including-restaurants-burnt-to-ashes-one-dead

इंदौर: मेडिकल शॉप, रेस्टोरेंट सहित छह दुकानें जलकर राख, एक की मौत

इंदौर, 30 अप्रैल (हि.स.)। शुक्रवार सुबह हुई भीषण आगजनी में नवलखा चौराहे पर स्थित रेस्टोरेंट, मेडिकल शॉप, चश्मे की दुकान, शू शॉप और लाइब्रेरी सहित छह दुकानें जलकर राख हो गईं। आग की चपेट में आने से रेस्टोरेंट के मालिक के भाई की जलने से मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। फायर बिग्रेड के अनुसार नवलखा चौराहे पर स्थित खालसा बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। यहां पहुंचे तो प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने सुबह रेस्टोरेंट से धुआं उठता देखा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस और फायर टीम को सूचना दी। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पास स्थित मेडिकल स्टोर, चश्मे की दुकान, शू शॉप के साथ ही ऊपर स्थिति एक लाइब्रेरी सहित कुल छह दुकानों को चपेट में ले लिया। लगातार फैल रही आग के साथ ही पूरी बिल्डिंग में धुआं भी तेजी से भरने लगा था। सूचना के बाद भंवरकुआं और संयोगितागंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दमकल की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, छह दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं। आग पर काबू पाने के बाद फायर टीम जब रेस्टोरेंट के अंदर दाखिल हुई तो वहां एक व्यक्ति अधजली हालत में मिला। उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी पहचान हरवंश के रूप में हुई और पता चला कि वह रेस्टोरेंट संचालक का भाई था और केयर टेकर के रूप में यहां काम देखता था। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.