इंदौर: 130 बसों की जांच की, सिर्फ 40 के पास ही मिले सही कागजात

indore-130-buses-checked-only-40-found-correct-documents
indore-130-buses-checked-only-40-found-correct-documents

इंदौर, 18 फरवरी (हि.स.)। सीधी बस हादसे के बाद एक्शन में आया परिवहन विभाग ने बसों की चैकिंग के लिए अभियान शुरू किया है। जिसके तहत गुरुवार को इंदौर आरटीओ समेत सभी अधिकारियों ने कई क्षेत्रों में जाकर 130 से ज्यादा बसों के कागजात चेक किए। लेकिन इनमें से सिर्फ 40 बसों के कागजात ही सही पाए गए। बाकी 90 से ज्यादा बसों पर जुर्माना कर 74 हजार रुपये का शुल्क वसूला गया। एआरटीओ अर्चना मिश्रा के मुताबिक परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार और उप परिवहन आयुक्त इंदौर के नेतृत्व में गुरुवार को सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 130 से ज्यादा यात्री वाहनों (बसों) की चेकिंग खंडवा और धार रोड पर की गई। कई वाहनों पर कार्रवाई की गई और कुल 74000 रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। कार्रवाई के दौरान उप परिवहन आयुक्त सपना अनुराग जैन, आरटीओ जितेन्द्र सिंह रघुवंशी, एआरटीओ अर्चना मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। दूसरी तरफ, परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से यात्री बस संचालकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। गुरुवार को हुई ट्रांसपोर्ट महासंघ की बैठक में सभी यूनियन एकजुट हो गईं और उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि बढ़ती महंगाई में सरकार किसी भी मोटर मालिक और यूनियनों की सुनवाई नहीं कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in