inauguration-of-two-units-of-ratlam-and-bhoomipujan-of-one-unit
inauguration-of-two-units-of-ratlam-and-bhoomipujan-of-one-unit

रतलाम की दो इकाइयों का लोकार्पण एवं एक इकाई का भूमिपूजन

रतलाम, 08 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल के मिंटो हॉल में प्रदेशव्यापी 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इन उद्यमों में 4 हजार 200 करोड़ रुपये के निवेश केे साथ 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस वर्चुअल आयोजन में रतलाम जिले की दो इकाइयों का लोकार्पण एवं एक इकाई का भूमिपूजन भी किया गया। रतलाम कलेक्ट्रेट में विधायक चैतन्य काश्यप ने इन इकाइयों की लोकार्पण एवं भूमि पूजन पट्टिकाओं का अनावरण करते हुए नए उद्योगपतियों को शुभकामनाएं प्रदान की। रतलाम में दो नवीन इकाइयों का लोकार्पण किया गया जो 270 लाख की लागत से स्थापित की गई है। रतलाम के जावरा तहसील के ग्राम कुम्हारी में मेसर्स श्री एग्री प्रोडक्ट और नमकीन क्लस्टर करमदी में अभिनंदन इंडस्ट्रीज का लोकार्पण हुआ। इन इकाइयों के माध्यम से क्षेत्र के 13 निवासियों को रोजगार उपलब्ध होगा। इसी प्रकार जिले के ग्राम नगरा मैसर्स ऋषभ पॉलिप्लास्ट का भूमि पूजन किया गया। यह इकाई 120 लाख रुपये की लागत से निर्मित होगी तथा इसके माध्यम से 40 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। द्योग विभाग के महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने बताया कि भविष्य में रतलाम जिले में 9 इकाइयां अति शीघ्र उत्पादन प्रारंभ करने वाली है, जिसमें कुल पूंजी निवेश 3065 लाख रुपये होगा तथा 260 लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in