in-rural-areas-youth-from-18-years-to-44-years-will-be-able-to-get-vaccines-directly-by-showing-identity-cards
in-rural-areas-youth-from-18-years-to-44-years-will-be-able-to-get-vaccines-directly-by-showing-identity-cards

ग्रामीण क्षेत्रों में 18 साल से 44 वर्ष के युवा परिचय पत्र दिखाकर सीधे लगवा सकेंगे टीका

सिवनी 27 मई(हि.स.)। कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 18 साल से 44 वर्ष के व्यक्तियों को ऑनसाईट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। उक्ताशय की जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ लोकेश चौहान ने गुरूवार की शाम को दी है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त दिशानिर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 साल से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण के लिए ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। लाभार्थी केंद्र में उपस्थित होकर अपने आईडी दिखाकर कोविड-19 का टीकाकरण करवा सकता है। आगे बताया कि यह सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों के जिन केंद्रों में मिलेगी, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र गोपालगंज, शासकीय कन्या हाई स्कूल भोमा, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल छपारा, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल कुरई, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बंडोल , शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल लखनादौन, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल आदेगांव, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल धूमा, नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा, शासकीय कन्या छात्रावास केवलारी, शासकीय कन्या शाला खैरापलारी, शासकीय कन्या हाई स्कूल बरघाट, शासकीय कन्या मिडिल स्कूल धनौरा , शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल घंसौर हैं। उक्त टीकाकरण केंद्रों में 18 साल से 44 साल वाले व्यक्तियों के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार ,शनिवार को कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in