in-jhagar-thieves-cracked-locks-of-five-shops-in-a-single-night
in-jhagar-thieves-cracked-locks-of-five-shops-in-a-single-night

झागर में चोरों एक ही रात में पांच दुकानें के ताले चटकाए

गुना, 12 फरवरी (हि.स.)। झागर में बीती रात चोरों ने दो घंटे के अंदर पांच दुकानों के ताले चटका दिए। इनमें से सिर्फ एक दुकान पर चोरी की घटना बच गई। क्योंकि नजदीक ही एक व्यक्ति वाहन में पहले से ही सो रहा था। जो खटपट की आवाज सुनकर जाग गया और चोर भाग गए। वहीं शेष दुकानों से चोर नकदी व सामान ले जाने में सफल रहे। एक दुकान के बाहर व अंदर लगे कैमरे बंद पाए गए हैं। जिससे दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों पर शक की सुई घूम रही है। फिलहाल पुलिस ने फरियादी दुकानदारों की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक एक साथ पांच दुकानों पर चोरी की जो घटना हुई है झागर कस्बे में हुई है वह बस स्टैंड का मुख्य बाजार है। जहां पांचों दुकानें कुछ दूरी पर ही हैं। चोरों ने यह वारदात रात 2 से 4 बजे के बीच अंजाम दी। सबसे पहले चोरी बन्ना ट्रेडर्स की दुकान पर हुई। जहां से चोर 35 हजार रुपये कीमत की कीटनाशक दवा, 8 हजार नकद तथा एक मोबाइल ले गए। दूसरी चोरी बंशिका मोबाइल शॉप पर हुई। दुकान संचालक गोलू किरार के अनुसार वह ऑनलाइन कैश ट्रांजेक्शन का काम भी करता है। जिसके 33 हजार रुपये सहित मोबाइल एसेसीरिज चोर ले गए। तीसरी वारदात कियोस्क सेंटर पर अंजाम दी गई। लेकिन चोर सामान चुराने में इसलिए कामयाब नहीं हो सके। क्योंकि नजदीक एक व्यक्ति सरसों से भरी पिकअप में सो रहा था। जिसकी ताला टूटने की आवाज आते ही नींद खुल गई। वह जैसे ही उठा तो चोर भाग गए। लेकिन उन्होंने इसी इलाके में स्थित दो किराना दुकानों को निशाना बनाया। जहां से नकदी दो हजार रुपये व कुछ सामान ही चोर ले जा सके। खास बात यह है कि यहां एक नमकीन की दुकान के बाहर लगे कैमरे बंद पाए गए हैं। सुबह जब दुकान संचालक ने कैमरों को देखा तो वह बंद मिले। पड़ताल करने पर पता चला कि यह कैमरे गुरुवार की दोपहर 3 बजे से बंद हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि यह कैमरे दिन में ही कौन बंद कर गया। जबकि यहां ग्राहकों की चहल पहल बनी रहती है। इस मामले को लेकर पुलिस सुराग जुटाने में लग गई है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in