in-anuppur-166-people-beat-corona-109-new-infected
in-anuppur-166-people-beat-corona-109-new-infected

अनूपपुर में 166 लोगों ने दी कोरोना को मात,109 नये संक्रमित मिले

अनूपपुर में 166 ने दी मात,109 मिलें नये कोरोना संक्रमित,5 की मौत अनूपपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन सख्ती दिखा रहा है। इसका प्रभाव भी अब दिखाई देने लगा है। गुरूवार को जिले में 109 नये संक्रमित मिले, जबकि 166 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गए। वहीं उपचार के दौरान दो की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार देर रात प्राप्त 446 रिपोर्ट में 109 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 5401 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 842 मरीज हैं। अब तक 4517 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं बुधवार को दो की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अबतक कोरोना से 42 लोगों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.