ignou-started-masters-courses-in-astrology-and-urdu
ignou-started-masters-courses-in-astrology-and-urdu

इग्नू ने ज्योतिष एवं उर्दू में परास्नातक पाठ्यक्रम किए प्रारंभ

भोपाल, 25 जून(हि.स.)। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू ) ने अपने जुलाई सत्र 2021 के लिए प्रवेश प्रारंभ कर दिए हैं। जिसमें कि इस सत्र से कुछ नए पाठ्यक्रम भी शुरू हुए हैं, इनमें एम.ए. ज्योतिष एवं एम.ए. उर्दू शामिल हैं। इग्नू की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है तथा आवेदन इग्नू की वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। इस संबंध में शुक्रवार डॉ. उमेश चन्द्र पाण्डेय, इग्नू क्षेत्रीय निदेशक, भोपाल ने बताया कि भारतीय प्राचीन शास्त्र ज्योतिष के गहन मुद्दों को एम.ए. ज्योतिष में शामिल किया गया हैं। इस कार्यक्रम में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को वेदांग नामक ज्योतिष शास्त्र का ज्योतिर्विज्ञान के रुप मे किस प्रकार अध्ययन किया जाता हैं, यह भी परिज्ञान होगा। उन्होंने बताया कि प्राचीन भारत में ज्योतिष गणित ,सिद्धांत एवं फलित की अवधारणा का विशेष ज्ञान कराने के साथ-साथ विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम की अध्ययन सामग्री के द्वारा ज्योतिष की समग्र जानकारी प्रदान की जाएगी। दो वर्षीय पाठ्यक्रम को कोई भी स्नातक उत्तीर्ण व्यक्ति प्रवेश प्राप्त कर सकता हैं। यह पाठ्यक्रम हिन्दी एवं संस्कृत में उपलब्ध होगा एवं प्रवेश इग्नू के दोनो सत्रों में प्रदान किए जाएगें। इस पाठ्यक्रम में गणित, सि़द्धांत एवं सहिंता पर विशेष बल दिया गया हैं। इसके साथ ही उनका कहना था कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से जो भी इच्छुक व्यक्ति ज्योतिष के विषय में गहन जानकारी प्राप्त करना चाहें वह इस पाठ्यक्रम मे प्रवेश ले सकते हैं। 64 क्रैडिट के इस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के 32 क्रैडिट पूर्ण करने के बाद यदि छात्रों को पाठ्यक्रम छोड़ने की भी स्वत्रंता होगी एवं प्रथम वर्ष पूर्ण होने के पश्चात् ज्योतिष में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की उपाधि प्रदान की जाएगी। डॉ पाण्डे ने यह भी बताया कि इग्नू द्वारा एम.ए. उर्दू पाठ्यक्रम को जुलाई सत्र 2021 से प्रारंभ किया गया है। इस दो वर्षीय पाठ्यक्रम उर्दू भाषा में संचालित किया जाएगा एवं कोई भी स्नातक इस पाठ्यक्रम मे प्रवेश प्राप्त कर सकता हैं। उर्दू विश्व में 11वीं अधिकतम बोले जाने वाली भाषा है। इस पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के पश्चात् विद्यार्थियाको उर्दू के शिक्षक, अनुवादक, संपादक, डायलोग लेखक, भाषा संपादक एवं शायरी जैसे क्षेत्रों में कैरियर बनाने का मौका मिलेगा। इस दौरान डॉ अंशुमान उपाध्याय, सहायक क्षेत्रीय निदेशक का कहना था कि हाल में ही इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का नैक मूल्यांकन हुआ था जिसमें राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा इग्नू को शीर्ष ग्रेड प्रदान किया गया है। यह पहाला दूरस्थ शिक्षा का विश्वविद्यालय है, जिसको यह ग्रेड प्रदत्त हैं। इस ग्रेडिंग से भारत में दूरस्थ शिक्षा की विश्वसनीयता को बल मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया की स्नातक स्तर पर इग्नू द्वारा चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम की प्रणाली लागू की गई हैं, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को अनेक विषयों को चुनने तथा आधारभूत विषयों का अध्ययन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रवेश अथवा अन्य किसी जानकारी के लिए मेल पर संपर्क किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in