hurricane-yas-will-have-less-impact-on-mp
hurricane-yas-will-have-less-impact-on-mp

तूफान यास का मप्र पर पड़ेगा कम असर,

-नौतपा की शुरूआत में काफी गर्म रहेगा मौसम का मिजाज भोपाल, 23 मई (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा के चक्रवात रूप में सक्रिय हुआ तूफान यास शनिवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। इसके शक्तिशाली चक्रवाती तूफान में बदलने के बाद 26 मई को पश्चिम बंगाल और उडीसा के बीच टकराने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मप्र के मौसम पर यास तूफान का कम असर रहेगा। 25 मई से शुरू होने जा रहे नौतपा की शुरूआत में राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में गर्मी के तेवर काफी तीखे रह सकते हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में हवा का रूख उत्तर-पश्चिमी चल रहा है। शनिवार को 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। हवा के साथ अरब सागर से आ रही नमी के कारण आंशिक बादल छा गए थे। बादल बने रहने के कारण अधिकतम तापमान में अपेक्षाकृत वृद्धि नहीं हो रही है। हालांकि बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार हवा के साथ कुछ नमी आने के कारण तापमान में अपेक्षाकृत वृद्धि नहीं हो रही है। वर्तमान में किसी सिस्टम के सक्रिय नहीं रहने से 25 मई तक मौसम साफ हो जाएगा। आसमान साफ होने से नौतपा (25 मई से दो जून तक का समय) की शुरूआत में अधिकतम तापमान में काफी बढ़ोत्तरी हो सकती है। हालांकि 28-29 मई से फिर तापमान में कमी होने लगेगी। बंगाल की खाडी में उठ रहे तूफान यास से प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में आंशिक बादल छा सकते हैं। प्रदेश के शेष इलाकों में तूफान का असर होने की संभावना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in