गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कोविड केयर सेंटर पहुंचकर मरीजों का लिया हालचाल
दतिया, 30 अप्रैल (हि.स.)। राज्य के गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने जिला प्रशासन द्वारा श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट में बनाये गए कोविड केयर सेंटर का अवलोकन कर कोरोना के भर्ती मरीजों से हालचाल पूछा एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा किसी प्रकार की समस्या हो उन्हें अवगत कराएं। डाॅ. मिश्र ने मरीजों से चर्चा करते हुए कहा कि वह चिन्ता न करें हिम्मत बनाये रखें। शासन, प्रशासन आपके साथ है। उपचार में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उपचार उपरांत स्वस्थ होकर अपने घर वापिस जा सकेंगे। इस दौरान गृहमंत्री ने केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डाॅ. हेमंत गौतम से भी मरीजों के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश। इस दौरान डाॅ. गौतम ने बताया कि भर्ती मरीजों का गीत एवं संगीत के माघ्यम से मनोबल बढ़ाया जा रहा है। हिन्दुस्तान समाचार/संतोष तिवारी