home-minister-lashed-out-at-congress-said---standards-became-39non-standard39-and-strict-silence-on-39samrath39
home-minister-lashed-out-at-congress-said---standards-became-39non-standard39-and-strict-silence-on-39samrath39

गृहमंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- मानक ‘अमानक’ हो गए और ‘समरथ’ पर साधी चुप्पी

भोपाल, 16 मार्च (हि.स.)। गोडसे विवाद को लेकर मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किए जाने के बाद से ही भाजपा नेता जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं अब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कांग्रेस के फैसले पर तंज कसते हुए निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मानक अमानक हो गए और ‘समरथ’ अरुण यादव पर कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गोडसे मामले में कांग्रेस नेता माणक अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें 'अमानक' बना दिया गया। लेकिन इसी मुद्दे पर मुखर विरोध करने वाले 'समरथ' अरुण यादव जी के खिलाफ कुछ कहने की भी हिम्मत नहीं हुई। लगता है कांग्रेस में अब गोडसे की घुट्टी सख्ती से पिलाई जा रही है। इस दौरान बाटला हाउस मामले पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री ने कहा कि रोजाना सुबह से लगातार ट्वीट करने वाले दिग्विजय सिंह बाटला हाउस एनकाउंटर के फैसले पर खामोश हैं? उनकी आदत है, वो पहले झूठ बोलते हैं और फिर गलत साबित होने पर मौन साध लेते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in