home-minister-came-to-know-about-the-well-being-of-patients-by-reaching-kovid-care-center-in-datia
home-minister-came-to-know-about-the-well-being-of-patients-by-reaching-kovid-care-center-in-datia

गृह मंत्री ने दतिया में कोविड केयर सेंटर पहुँचकर मरीजों का हालचाल जाना

भोपाल,30 अप्रैल (हि.स.)।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार दतिया के रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट में निर्मित किये गये कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया। उन्होंने केयर सेंटर के प्रभारी चिकित्सकों को कोरोना संक्रमितों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कोविड केयर सेंटर में डॉ. मिश्रा ने उपचाररत मरीजों से व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ करते हुए उनका कुशल-क्षेम जाना। उन्होंने मरीजों की हौंसला-अफजाई करते हुए कहा कि वे सभी शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कोरोना के बीते 24 घंटों में 12400 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 97 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 05 लाख, 63 हजार 327 और मृतकों की संख्या 5616 हो गई है। राज्य में अब तक 4,66,915 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 13584 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण बढक़र 90796 हो गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in