hindustan-should-not-forget-the-martyrdom-of-pulwama
hindustan-should-not-forget-the-martyrdom-of-pulwama

पुलवामा की शहादत भूल न जाना हिन्दुस्थान

गुना, 09 फरवरी (हि.स.)। एक तरफ पिछले कुछ सालों की तरह आगामी 14 फरवरी को वेलेंडाइन डे के रुप में कथित प्रेम दिवस मनाने की पाश्चात्य संस्कृति जोरों पर है तो दूसरी तरफ इस साल वतन के दिवाने इस दिवस को पुलवामा के शहीदों के नाम करने की तैयारी में है। यह वतन के दीवाने वेलेंटाइन को पुलवामा की शहादत के नाम करेंगे। इसी तारतम्य में मंगलवार को शहर से तिरंगा दौड़ शुरु की गई। प्रसिद्ध सिद्ध स्थल हनुमान टेकरी से हिमालय परिवार के संयोजन में दौड़ शरुु की गई। दौड़ का समापन भोपाल में होगा। साथ ही संदेश पुलवामा की शहादत भूल न जाना हिन्दुस्थान रहेगा। दौड़ रहे 26 धावक इस दौड़ में गुना की वृंदा लववंशी के साथ रोशनी ओझा, निकुंज पाराशर, किरण लोधा, राधा लववंशी और माया लववंशी सहित लगभग 25 अन्य धावक भी भाग ले रहे है। इस दौड़ का मार्गदर्शन गौरव फिजीकल एकेडमी गुना के संचालक गौरव सिंह यादव कर रहे है। इस 250 किमी की दौड़ का संयोजन करने वाले हिमालय परिवार के प्रदेश संयोजक रविराज सिंह योद्धा ने बताया कि दौड़ से पहले ध्वज पूजन किया गया। कई होंगे पड़ाव गुना से भोपाल तक की 250 किलोमीटर की इस दौड़ में कई पड़ाव होंगे। मुख्य पड़ाव में मंगलवार को कुंभराज में हुआ। इसके बाद अब कल 10 फरवरी को बीनागंज होते हुए ब्यावरा में, 11 फरवरी को नरसिंहगढ़ होते हुए तीजबड़ली चिड़ीखो में, 12 फरवरी को कुरावर होते हुए श्यामपुर में और लालघाटी भोपाल में 13 फरवरी को अंतिम विश्राम होगा। दौड़ के अंतिम दिन दौड़ लालघाटी से शुरू होकर भोपाल में ही शौर्य स्मारक पहुंचेगीस जहां वरिष्ठ सैन्याधिकारियों की उपस्थिति में वृंदा के द्वारा तिरंगे को सलामी के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। तदुपरांत भारतमाता की आरती के साथ ही राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत मंचीय कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ. इंद्रेश कुमार का वर्चुअली संबोधन रहेगा। सेवानिवृत्त जनरल जीडी बक्शी उद्बोधन देंगे। इसी क्रम में सद्गुरु ऋतेश्वर दासानुदास भी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in