high-tension-electric-wire-fell-in-the-field-due-to-storm-four-cows-died
high-tension-electric-wire-fell-in-the-field-due-to-storm-four-cows-died

आंधी में टूटकर खेत में गिरा हाईटेंशन बिजली का तार, चार गायों की मौत

गुना, 29 जून (हि.स.) । जिले के राघौगढ़ थानांतर्गत जंजाली चौकी के ग्राम बड़ा आमल्या में बीती रात चली तेज आंधी से बिजली का तार जमीन पर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से चार गायों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक जंगली जानवर भी खत्म हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बड़ा आमल्या में एक खेत के ऊपर से जा रही हाईटेंशन विद्युत लाइन का एक तार टूटकर जमीन पर गिर गया। इस तार के टूटने से खेत में घूम रही चार गाय तार की चपेट में आई और मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई। रात्रि में जंगली जानवर लोमड़ी भी घूम रही थी। इस दौरान एक लोमड़ी की मौत हुई हैं। ग्राम वासियों के अनुसार बारिश का मौसम आने के बावजूद विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी इन बिजली लाइनों का मेंटेनेंस नहीं करता। इसी कारण यह हादसा हर साल होते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in