health-department39s-investigation-team-reached-multi-specialist-hospital
health-department39s-investigation-team-reached-multi-specialist-hospital

मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पर पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का जांच दल

मंदसौर 29 जून (हि.स.)। जिले के शामगढ़ में नवनिर्मित सिटी लाइट हॉस्पिटल की शिकायत होने के बाद जिला स्वास्थय आधिकारी द्वारा गठित जांच टीम द्वारा मंगलवार को सिटी लाइट हॉस्पिटल का निरक्षण करने पहुचे। हॉस्पिटल के सचालक द्वारा सर्व सुविद्या के नाम पर सर्दी जुखाम से लगा कर जटिल ऑपरेशन तक का दावा किया गया था। आपको बता दे कि प्रतापगढ़ शहर में सचालित होने वाले हॉस्पिटल की ही एक शाखा का उद्घाटन अब शामगढ़ नगर में किया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को ज्ञात हुवा की शामगढ़ में एक मल्टीस्पेस्लिट के नाम से खोला गया, जिसका जिला मुख्यालय पर कोई पंजीयन नहीं करवाया गया, जिसके बाद घटना सज्ञान लेते हुवे हॉस्पिटल के जांच हेतु तीन सदस्यी टीम गठित कर जांच के लिए मोके पर भेजा गया, जिनहोंने हॉस्पिटल का निरक्षण किया ओर पाया गया कि सिटि लाइट हॉस्पिटल के सचालक द्वारा कोई परमिशन नहीं ली गई एवं बिना किसी दस्तावेज तथा स्वास्थ्य परमिशन के ही एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा था जिसमे सुरक्षा के नाम पर कोई भी वैध इंतजाम भी नही किये गए हैं। इस संबंध में (ब्लॉक मेडिकल आफिसर) मनीष दानगढ़ का कहना है कि जिला स्वास्थय अधिकारी द्वारा हॉस्पिटल की जांच के लिए एक दल गठित कर यहां जांच के लिए भेजा था। जिसमे हमने सिटी लाइट हॉस्पिटल आकार देखा सचालक द्वारा किसी प्रकार की कोई परमिशन नहीं ली गई है, प्राम्भिक जांच कर, पंचनामा बना कर उक्त जांच रिपॉर्ट को जिला स्वास्थ्य आधिकारी को भेजा गया है, आगे की कार्यवाई हेतु वही से दिशा निदर्शित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in