हरदा में नौ मरीजों ने किया कोरोना को परास्त, पांच नये संक्रमित मिले
हरदा में नौ मरीजों ने किया कोरोना को परास्त, पांच नये संक्रमित मिले

हरदा में नौ मरीजों ने किया कोरोना को परास्त, पांच नये संक्रमित मिले

हरदा, 24 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में जहां कोरोना के नये मरीज मिल रहे हैं तो वहीं अब पुराने मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटने लगे हैं। इसी क्रम में जिले में शुक्रवार को पांच नये संक्रमित सामने आए हैं, जबकि नौ मरीजों ने कोरोना को मात दी है और उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह भोपाल से 05 रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव प्राप्त हुई है। इनमें बैरागढ हरदा निवासी 55 वर्षीय पुरुष, गोगिया निवासी 48 वर्षीय पुरुष, खेड़ीपुरा हरदा निवासी 40 वर्षीय पुरुष, देव कालोनी हरदा निवासी 67 वर्षीय पुरुष और ग्राम रहटगांव निवासी 57 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाए गए हैं। डॉ. नागवंशी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने का सिलसिला भी जारी है। यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के कोविड केयर सेंटर से शुक्रवार को 9 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें गड़ीपुरा निवासी 32 वर्षीय पुरुष, तवा कॉलोनी हरदा निवासी 22 वर्षीय पुरुष, सब्जी मण्डी हरदा निवासी 38 वर्षीय पुरुष, जिजगांव निवासी 69 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय महिला, 30 वर्षीय महिला, 56 वर्षीय महिला एवं 35 वर्षीय पुरुष, महेन्द्रगांव निवासी 3 वर्षीय बालक शामिल हैं। सभी मरीजों को 14 दिनों तक घरेलू एकांतवास में रहने की सलाह दी गई है, साथ ही आवश्यक दवाएं भी प्रदान की गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in