ग्वालियर: गैंगस्टर विकास दुबे के दो मददगार एसटीएफ की गिरफ्त में

ग्वालियर: गैंगस्टर विकास दुबे के दो मददगार एसटीएफ की गिरफ्त में
ग्वालियर: गैंगस्टर विकास दुबे के दो मददगार एसटीएफ की गिरफ्त में

ग्वालियर, 11 जुलाई (हि.स.)। गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों द्वारा 08 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले की जांच कर रही यूपी एसटीएफ ने ग्वालियर के दो लोगों को भी हिरासत में लिया है। इन पर विकास दुबे के साथियों को शरण देने का आरोप है। यूपी एसटीएफ ने ग्वालियर से ओमप्रकाश और अनिल पांडेय नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने 8 पुलिसवालों की हत्याकांड में नामजद आरोपी और विकास दुबे के सहयोगी शशिकांत और शिवम को अपने यहां रुकवाया था। इन दोनों के खिलाफ कानपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है। खबर यह भी है कि यूपी एसटीएफ 4 जुलाई को ही इन दोनों को ग्वालियर से उठा ले गई थी। लेकिन इस बात का खुलासा शनिवार को तब हुआ जब यूपी एसटीएफ ने ग्वालियर पुलिस को इन दोनों की गिरफ्तारी की सूचना दी। हालांकि, ग्वालियर पुलिस ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। गौरतलब है कि इससे पहले एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से गैंगस्टर विकास दुबे साले और उसके बेटे को हिरासत में ले चुकी है, जिन्हें अब रिहा किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मयंक-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in