मप्र: श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
मप्र: श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व

मप्र: श्रद्धा के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व

भोपाल, 05 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश में गुरु-भक्ति का पर्व गुरु पूर्णिमा रविवार को श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार शहर में कोई खास कार्यक्रम नहीं हुआ, लेकिन दूरस्थ अंचलों के शिष्यों को गुरु पादुका पूजन कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण उपलब्ध कराया गया। वहीं, कुछ स्थानों पर सीमित शिष्यों की मौजूदगी में दो गज दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम हुए, जिनमें शिष्यों ने अपने गुरुओं का आशीर्वाद लिया। वहीं सर्व समाज ने पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। भोपाल के लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में इस बार सीमित भक्तों की मौजूदगी में गुरु पादुका पूजन का कार्यक्रम हुआ, जहां शिष्यों को गुरु दीक्षा मंत्र लिखकर दिए गए। वहीं, प्रसिद्ध कथावाचक सुधांशु महाराज का शिष्ट मंडल की ओर से गुरु बख्श की तलैया स्थित श्रीराम मंदिर में गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया गया। सुधांशु महाराज के ऑनलाइन प्रवचन सुनने की व्यवस्था की गई। इसी तरह टीटी नगर जवाहर चौक स्थित झरनेश्वर मंदिर में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में पादुका पूजन, श्रीविद्या की विशेष पूजा का कार्यक्रम हुआ, जिसमें जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती महाराज के ऑनलाइन प्रवचन हुए। इसी प्रकार नेहरू नगर स्थित करुणाधाम मंदिर में देश के अन्य राज्यों व दुबई, बहरीन, कनाडा आदि देशों के शिष्यों के लिए ऑनलाइन पूजा का ऑनलाइन प्रसारण किया गया। पटेल नगर स्थित श्री दादाजी धाम में स्थापित सभी भगवानों का अभिषेक-पूजन कर गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया। कार्यक्रम में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हुए। वहीं, एमपी नगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ में गुरु पूर्णिमा का संक्षिप्त कार्यक्रम हुआ, जिसमें शक्तिपीठ से जुड़े भक्तों को कहा गया है कि वे अपने-अपने घर पर ही गुरुपूर्णिमा मनाएं। राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरु पूर्णिमा पर्व सावधानी से मनाया गया। बहुत कम संख्या में लोग अपने गुरु के दर्शन के लिए पहुंचे और अधिकांश गुरुओं ने मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने शिष्यों को आशीर्वाद दिया। खरगोन के समीपस्थ ग्राम बेडिय़ाव में संतश्री पूर्णानंद बाबा की तपोभूमि इंद्र टेकड़ी पर गुरु पूर्णिमा पर विशेष आरती हुई। कसरावद के पास नर्मदा तट स्थित ग्राम भट्यान में संत सियाराम बाबा के दर्शन के लिए भक्त पहुंचे। दोनों स्थानों पर सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को पूजन की अनुमति दी गई है। इसी तरह शहडोल जिले के ऐतिहासिक मोहन राम मंदिर में चित्रकूट धाम से आए जगतगुरु प्रपन्नाचार्य जी महाराज की उपस्थिति गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया। उनके शिष्यों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए यहां पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। इसी तरह प्रदेश में सभी जगह गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in