guna-mp-did-a-demo-of-sanitization-with-a-drone
guna-mp-did-a-demo-of-sanitization-with-a-drone

गुना सांसद ने ड्रोन से सेनेटाइज का कराया डेमो

अशोकनगर,27 जून(हि.स.)। गुना सांसद डॉ.केपी यादव के अनुरोध पर गरुड़ एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चेन्नई द्वारा यहां रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सैनिटाइजेशन हेतु डेमो कराया गया। सांसद यादव का कहना है कि इस तरह अभ्यास गुना और शिवपुरी में भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि चार फीट के ड्रोन से एक बार में 200 मीटर के क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा सकता है। जिसमें कि 10 लीटर सैनिटाइजर व्यय होता है। इस प्रकार से पूरे शहर को सैनिटाइज कराने हेतु एक ट्रायल किया गया। इसी तरह का अभ्यास गुना व शिवपुरी नगर में भी किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद यादव ने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहा है कि अपने क्षेत्र वासियों के लिए जो मुझसे बेहतर बन सकता है, सदैव वह करने के लिए प्रयत्नशील रहता हूं। उनका कहना था कि ड्रोन तकनीक के माध्यम से नगर का सैनिटाइजेशन करा कर कम समय में हम अधिक कार्य कर सकते हैं। भगवान न करे तीसरी लहर आए लेकिन अगर ऐसी परिस्थिति बनती है तो हम नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तकनीक के माध्यम से सैनिटाइजेशन कराकर नागरिकों की सुरक्षा करेंगे। इसके साथ ही सांसद यादव ने अनुरोध कर जनता के बीच कहा कि स्वयं टीकाकरण कराएं अन्य लोगों को भी प्रेरित करें,क्योंकि टीकाकरण ही पूरी सुरक्षा है एवं इस कोरोना महामारी का एकमात्र उपाय है। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in