guna-clouds-rained-with-strong-winds-and-thunderstorms
guna-clouds-rained-with-strong-winds-and-thunderstorms

गुना : तेज हवाओं और आंधी के साथ झमाझम बरसे बादल

गुना, 08 मई (हि.स.) । पल-पल बदलते मौसम के मिजाज में शनिवार को जबर्रदस्त परिवर्तन देखने को मिला। इस दौरान प्री-मानसून जैसा दृश्य देखने को मिला। जिसमें तेज हवाओं और आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। बादल करीब एक घंटे तक बरसे और इससे पूरा शहर तरबतर हो गया। इस बारिश से भीषण गर्मी से भलें ही लोगों को राहत मिली हो, लेकिन इसके बाद बढ़ी उमस ने लोगों को बेहाल करके रख दिया। दूसरी ओर तेज हवाओं और आंधी के साथ हुई इस बारिश से कई जगह पेड़ गिरने और बिजली के तार टूटने के साथ खंबे उखडऩे की घटनाएं सामने आईं। जिससे घंटों तक बिजली गुल बनी रही। बिजली की इस बिगड़ी व्यवस्था को काफी मशक्कत के बाद दूर किया जा सका। वैसे दिन भर के मौसम का मिजाज देंखे तो सुबह धूप निकली हुई थी। हालांकि रह-रहकर आसमान में बादल छा रहे थे, किन्तू बारिश की संभावना ज्यादा नहीं बन रही थी और बादल जैसे बरसे, वैसी संभावना तो कतई नहीं थी। दोपहर में बारिश के बाद शाम को फिर धूप निकल आई। मौसम में हुए इस परिवर्तन से तापमान में कोई अंतर नहीं पड़ा है। बीते रोज ही तरह ही तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बौछार के दिए थे संकेत, झमाझम बरसे बादल मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव के संकेत पहले ही दे दिए थे और बारिश के आसार भी जताए थे। संकेत और आसार तेज हवाओं के साथ बौछार पडऩे के थे, किन्तू बादल झमाझम अंदाज में बरसे। गरज-चमक के साथ हुई बारिश से ऐसा लग रहा था कि जैसे मानसून आ गया हो। करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। जिससे शहर तरबतर हो गया। इस बीच शहर के बीचों-बीच बहने वाली गुनिया नदी ने गति पकड़ी तो नालियों का पानी भी सडक़ों पर आ गया। मौसम में यह परिवर्तन अंचल में भी देखने को मिला। हालांकि कई जगह इसका असर नहीं रहा। शहर के नजदीक पाटई में ही तेज धूप निकली रही। एक इंच हुई बारिश करीब एक घंटे तक हुई बारिश में एक इंच पानी बरसा है। कुल बारिश 28.2 मिमी दर्ज हुई। इसके साथ ही तापमान में परिवर्तन देखने को नहीं मिला। शनिवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते रोज का तापमान 39.2रहा, जबकि रात का तापमान बढ़ा है। बीती रात का तापमान 26. 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले यह 22.4 डिग्री था। आर्दता में जरुर खासा इजाफा हुआ है। जिससे मौसम में उमस काफी बढ़ गई। सुबह की आर्दता जहां 41 रही तो शाम की 51 दर्ज हुई। बारिश से चरमराई बिजली व्यवस्था इस बारिश से शहर की बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई। हवाएं चलने के साथ शहर के अधिकांश इलाकों मे जो बिजली गुल हुई तो घंटों तक नहीं आ सकी। बिजली विभाग ने इसको लेकर बताया गया कि तेज हवा और आंधी चलने से कई जगह पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए है तो कुछ जगह खंभे भी उखड़े है। जिससे बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in