guna-bina-doubling-work-will-be-completed-by-december
guna-bina-doubling-work-will-be-completed-by-december

दिसम्बर तक पूरा होगा गुना-बीना दोहरीकरण का काम

गुना, 14 जून (हि.स.)। गुना से बीना तक रेल लाइन का दोहरीकरण दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा। 110 किमी के इस सेक्शन में 52 किमी का काम बचा है। इसमें भी 22 किमी के बीना-कंजिया खंड पर ट्रैक बिछाया जा चुका है। वहीं 28 किमी के ओर से कंजिया तक का काम भी दिसम्बर तक पूरा होने की संभावना है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि योगेंद्र लुंबा ने सोमवार को बताया कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस प्रोजेक्ट की जानकारी रेलवे अधिकारियों से ली है। उसके मुताबिक भोपाल मंउल का काम इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। बचे हुए हिस्सों में बड़े-छोटे पुल का काम हो गया है। ज्यादातर हिस्से में लाइन बिछाई जा चुकी है। अब रेलवे स्टेशनों पर काम चल रहा है। अकेले इसी साल के दौरान गुना से पीलीघटा और अशोकनगर से ओर तक के सेक्शन पर ट्रैफिक शुरू किया जा चुका है। इस ट्रेक पर 100 से 122 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेंगी। छोटे-छोटे सेक्शन में चल रहा है काम कोटा-बीना रेल लाइन दोहरीकरण प्रोजेक्ट 260 किमी का है। इसे छोटे-छोटे सेक्शन में बांटकर पूरा किया जा रहा है। सबसे पहले गुना से रुठियाई का 13 किमी का सेक्शन पूरा हुआ था। उसके बाद पीलीघटा से अशोकनगर तक 12 किमी की लाइन चालू की गई। तीसरे चरण में गुना से पीलीघटा तक 20 किमी का सेक्शन शुरू किया गया। हाल ही में अशोकनगर-ओर का 14 किमी के सेक्शन को कमिश्नर ऑफ रेलवेे सेफ्टी की हरी झंडी मिली। अब दो सेक्शन का काम बचा है। इसमें भी 75 से 80 फीसदी तक काम निबट गया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in