grand-reception-received-by-6-munirajas-including-muni-prasad-sagar
grand-reception-received-by-6-munirajas-including-muni-prasad-sagar

मुनि प्रसाद सागर सहित 6 मुनिराजों की हुई भव्य अगवानी

मुनि प्रसाद सागर सहित 6 मुनिराजों की हुई भव्य अगवानी गुना 02 मार्च (हि.स.) । मुनि प्रसाद सागर ससंघ 6 मुनिराजों का मंगल प्रवेश मंगलवार सुबह हुआ। इस मौके पर जैन समाज द्वारा स्थानीय हनुमान चौराहे पर मुनिसंघ की भव्य अगवानी की गई। इसके पूर्व सुबह मुनि प्रसाद सागर, उत्तम सागर, पद्म सागर, शैल सागर, पुराण सागर, निकलंक सागर का ग्राम मावन से पैदल विहार गुना की ओर हुआ। इस अवसर पर हनुमान चौराहे से एक भव्य अगवानी जुलूस आरंभ हुआ। जो हाट रोड, निचला बाजार, सदर बाजार, सुगन चौराहा, नई सडक़, पंडाजी चौराहा से होते हुए चौधरी मोहल्ला स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा।यहां मुनिसंघ की धर्मसभा हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ सलोनी दीदी द्वारा मंगलाचरण कर किया गया। वहीं कमेटी के पदाधिकारियों ने आचार्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। इस अवसर पर मुनि प्रसाद सागर ने कहा कि गुरुभक्ति में मुंगावली से लेकर बीनागंज तक की पट्टी एक ही है। यहां गुरुजी के प्रति समर्पण और भक्ति एक समान है। गुना की माटी ने निष्कंप सागर, गुण सागर एवं सुदत्त सागर जैसे तीन-तीन रत्न दिए हैं। गुना का नाम तभी सफल होगा जब धर्म कई गुना बढ़े। मुनि ने कहा कि तीर्थ क्षेत्र हमारी जान हैं। सांस्कृतिक पहचान हैं। तीर्थो की रक्षा होगी तो धर्म संस्कृति बचेगी। प्रवचनों में छकड़ा ट्रेन के उल्लेख पर लगे ठहाके अविभाजित गुना के शाढ़ौरा नगर गौरव मुनि निकलंक सागर ने प्रवचनों के दौरान पुराने गुना और नए गुना का उल्लेख किया। अपने प्रवचनों के दौरान उन्होंने जब छकड़ा ट्रेन और सलूजाजी की गली का उल्लेख किया तो समूचा पांडाल हास्य के ठहके से गूंज उठा। उल्लेखनीय है कि मुनि निकलंक दीक्षा के उपरांत पहली बार अशोकनगर-गुना क्षेत्र में आए हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो गुरु की भक्ति करते हैं पागलों की तरह, उन पर कृपा बरसती है बादलों की तरह। मुनि ने कहा कि हमारा गुना आना तो पहले से था लेकिन गुरु आज्ञा के कारण रुके हुए थे। गुना-अशोकनगर के व्यक्ति का गुरुजी के प्रति सम्पूर्ण समर्पण है। गुना, शाढ़ौरा, अशोकनगर की सांझा धार्मिक विरासत है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in