grahak-panchayat-demanded-that-petrol-and-diesel-be-brought-under-the-purview-of-gst
grahak-panchayat-demanded-that-petrol-and-diesel-be-brought-under-the-purview-of-gst

ग्राहक पंचायत ने की पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाये जाने की मांग

मन्दसौर, 25 मार्च (हि.स.)। पिछले कुछ माह में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है। कीमते कम होना तो दूर इनके दामो में बढ़ोत्तरी ही होती जा रही है। जिस कारण आम ग्राहकों के जेब पर अतिरिक्त भार पड़ता जा रहा है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमत का सीधा असर महंगाई पर पड़ रहा है। जिससे माल ढुलाई, भाड़ा, ट्रांसपोर्टिंग भी बढ़ गए हैं। इसी को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर मुकेश शर्मा को सौंपा। ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष नवनीत शर्मा ने बताया कि सरकार को जल्द से जल्द पेट्रोल -डीजल के दाम कम कर कीमत स्थिर करना चाहिए। पूर्व में भी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने के लिए जीएसटी के दायरे में लाने के बात कही गयी थी जिसपर भी अभी तक कोई निर्णय नही हो पाया है। अन्यथा ग्राहक पंचायत पूरे भारत मे तीव्र विरोध व प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की रहेगी। ज्ञापन देते समय ग्राहक पंचायत मन्दसौर के जिला अध्यक्ष नवनीत शर्मा, जिला प्रचार प्रमुख आशीष भाटिया, विजयपाल सिंह देवड़ा, मुकेश गुर्जर, लोकपाल सिंह सिसोदिया, नीलेश राठौर उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in